Sun, Apr 28, 2024
image
इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर /30 Jan 2024 05:20 PM/    38 views

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों के लिए भारत की बढ़ी मुश्किलें

नई दिल्ली। रवींद्र जडेजा पहले टेस्ट के दौरान हो गए थे चोटिल  इंग्लैंड  खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बचे हुए मैचों से बाहर हो सकते हैं। बीसीसीआई ने हाल ही में ये जानकारी दी थी कि भारत के स्टार ऑलराउंडर चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, जिससे भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। पहले टेस्ट के चौथे दिन जडेजा को खेल के दौरान पैर की मांसपेशियों में चोट लगी थी, जिसके बाद वह टेस्ट से बाहर हो गए। हालांकि, फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में है। सामने आई जानकारी के मुताबिक रवींद्र जडेजा की चोट गंभीर है।
दरअसल, भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा  का इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज खेल पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा हैं। जडेजा की चोट गंभीर है और फिलहाल उनका खेल पाना मुश्किल लग रहा है। एक निजी न्यूज चौनल की रिपोर्ट के अनुसार, जडेजा होम टेस्ट में भारत के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहते हैं, लेकिन सीरीज के बाकी मैचों में उनका खेल पाना तय नहीं है। जडेजा की चोट को पूरी तरह से ठीक होने में समय लग सकता हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट के दौरान रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए थे। इस टेस्ट मैच में जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया। जडेजा पहली पारी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके बल्ले से 87 रन निकले। इसके अलावा टेस्ट की दोनों पारियों में जडेजा ने 5 विकेट भी हासिल किए। हालांकि, भारत को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा।

Leave a Comment