Sun, Apr 28, 2024
image
दीक्षा को गोल्फ के उपकरण की खरीद में सहायता मिलेगी /22 Mar 2023 12:07 PM/    212 views

नीरज के अलावा तीन अन्य खिलाड़ियों को मिलेगी सहायता

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । ओलंपिक स्वर्ण विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अभ्यास के लिए तुर्की जाएंगे। नीरज वहां  ग्लोरिया स्पोर्ट्स एरिना में प्रशिक्षण लेंगे। खेल मंत्रालय के अनुसार इसका पूरा खर्च टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) उठाएगा। नीरज ने गत वर्ष भी तुर्की में ही अभ्यास किया था। खेल मंत्रालय ने कहा कि (एमवाईएएस) मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने नीरज के ग्लोरिया स्पोर्ट्स एरिना, तुर्की में दो माह तक के लिए प्रशिक्षण दिये जाने के प्रस्ताव को मान लिया है। इसके तहत नीरज, उनके कोच क्लॉस बार्टाेनिट्ज और उनके फिजियोथेरेपिस्ट का हवाई किराया, रहने और खाने का खर्च, चिकित्सा बीमा और स्थानीय परिवहन लागत सभी टॉप्स उठाएगा। नीरज के अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत और विश्व जूनियर चौंपियनशिप के रजत पदक विजेता शंकर मुथुसामी और बधिर ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता गोल्फ खिलाड़ी दीक्षा डागर को भी वित्तीय सहायता दिये जाने पर फैसला हुआ है। दीक्षा को गोल्फ के उपकरण की खरीद में सहायता मिलेगी। इसके अलावा उनके लिए  एक व्यक्तिगत कोच, फिटनेस और पोषण प्रशिक्षक की नियुक्ति भी होगी। वहीं राजावत की स्विस ओपन, स्पेन मास्टर्स और ऑरलियन्स मास्टर्स में भागीदारी में भी सहायाता मिलेगी। शंकर की ओरलेन पोलिश ओपन और स्लोवेनिया योनेक्स ओपन में भागीदारी का भी खर्च उठाया जाएगा।

Leave a Comment