Sun, Apr 28, 2024
image
यह कार पहले से हुई और भी दमदार /18 Mar 2023 01:37 PM/    421 views

1.5-लीटर टर्बाेचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ अल्काझार लॉन्च

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । हाल ही में हयूदै इंडिया ने नए 1.5-लीटर टर्बाेचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ अल्काझार को लॉन्च किया है। हयूदै इंडिया कंपनी ने 2.0-लीटर एनए को बंद कर दिया। 1.5-टर्बाे पेट्रोल के साथ नई कैरन्स को चार वेरिएंट्स - प्रीमियम, प्रेस्टीज, लग्जरी और लग्जरी प्लस में पेश किया जाएगा। कैनेन्स में 1.5-टर्बाे पेट्रोल 160 बीएचपी की पावर और 260 एनएम का टार्क जनरेट करता है। गियरबॉक्स ऑप्शन में में 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी शामिल हैं। नए 1.5-लीटर टर्बाे पेट्रोल इंजन को छोड़कर एमपीवी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कैरेन्स के साथ पेश किए गए दो इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें - 1.5-टर्बाे चार्ज डीजल इंजन मिलता है जो 115 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टार्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड आईएमटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसमें 1.5-लीटर एनए पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 115 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का टार्क टॉर्क जनरेट करता है। इसमें गियर बॉक्स ऑप्शन में केवल 6-स्पीड मैनुअल मिलता है।फीचर्स की बात करें तो कैरेन्स में कनेक्टेड कार टेक, एप्पल कारप्ले/एंड्राएड ऑटो, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, दूसरी पंक्ति की सीट के लिए वन-टच इलेक्ट्रिक-असिस्टेड टंबल फंक्शन, कीलेस गो, क्रूज़ कंट्रोल, वेंटिलेटेड के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन मिलता है।
 वहीं आगे की सीटें, वायरलेस फोन चार्जिंग, रियर व्यू कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बहुत कुछ मिलता है।अल्काझार 1.5-टर्बाे पेट्रोल की कीमतें 16.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। लेकिन,अब किआ ने उसी 1.5-लीटर टर्बाे पेट्रोल इंजन के साथ केरेन्स को लॉन्च कर दिया है। वहीं आने वाले आरडीई मानदंडों के कारण कंपनी ने 1.4-टर्बाे को बंद कर दिया है।नए 1.5-टर्बाे कैरन्स की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। 

Leave a Comment