Search

Shopping cart

Saved articles

You have not yet added any article to your bookmarks!

Browse articles

धुरंधर में अक्षय खन्ना की हो रही जमकर प्रशंसा

बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इस दिनों आदित्य धर की फिल्म धुरंधर में अपनी एक्टिंग की वजह से काफी चर्चा में हैं। फैंस उनकी और फिल्म में उनके सॉन्ग पर वायरल एंट्री डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच, सोशल मीडिया पर करीना कपूर का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया है कि फिल्म हिमालय पुत्र देखने के बाद वो अक्षय की दीवानी हो गई थीं और उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अक्षय ही हॉलीवुड जाने के लिए सही व्यक्ति हैं। 

गाने सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें:- https://youtu.be/dsQt_42lPCo?si=gpRgdPHhK7XMl-ZB

साल 2004 में फिल्म हलचल के प्रमोशन के दौरान करीना ने अक्षय के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा था, मैंने हिमालय पुत्र कम से कम 20 बार देखी है, क्योंकि उस समय मैं स्कूल में थी और अक्षय खन्ना सबके चहेते थे। तो लड़कियां उनके पीछे पागल थीं और उसमें मैं भी थी।  मुझे वो अक्षय हमेशा से पसंद रहे हैं। वो बहुत प्यारे, मनमोहक और एक अच्छे इंसान हैं। वो एक बेहतरीन एक्टर हैं, हॉलीवुड जाने के लिए वो बिल्कुल सही व्यक्ति हैं, क्योंकि उनकी एक्टिंग लाजवाब है।

Comments (0)

Leave a Comment