Search

Shopping cart

Saved articles

You have not yet added any article to your bookmarks!

Browse articles

मेसी का भारत पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

कोलकाता। दुनियाभर में मशहूर अर्जेटिना फुटबॉल टीम के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी भारत दौरे पर आए हैं। मेसी शनिवार तड़के 3.23 बजे कोलकाता एयरपोर्ट उतरे, जहां पहले से मौजूद हजारों प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मेसी को भारत में पाकर उनके प्रशंसक फूले नहीं समा रहे हैं, उनमें खासा उत्साह देखने को मिला है। तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार सुबह 11 बजे मेसी ने अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअली अनावरण किया। 

फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी शनिवार तड़के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मेसी टर्मिनल से बाहर निकलते ही सीधे होटल के लिए रवाना हो गए। इस दौरान एयरपोर्ट और होटल के रास्ते में मौजूद प्रशंसक मेसी की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। प्रशंसक लगातार मेसी-मेसी के नारे लगा रहे थे। एक झलक पाने को बेताब फैन्स कहते हैं कि हम तो उन्हें साफ-साफ नहीं देख पाए, लेकिन यह जरुर है कि उन्होंने हमें देखा होगा। फैंस बताते हैं जब जैस 2008 में डिएगो माराडोना के आने पर पूरा वीआईपी बाईपास खचाखच भरा हुआ था, वैसा ही आज भी भरा हुआ है। फैंस मेसी को फुटबॉल का दूसरा भगवान बताते खुश हो रहे हैं।   

जीओएटी इंडिया टूर 2025 के आयोजक, शताद्रु दत्ता ने बताया, कि अर्जेंटीना को अपनी कप्तानी में फीफा विश्व कप 2026 का खिताब दिलाने वाले लियोनल मेसी का यह भारत दौरा तीन दिवसीय (13 से 15 दिसंबर) है। इस दौरे के दौरान मेसी देश के चार बड़े शहरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे, खास बात यह है कि वे एक मैत्री मैच में भी शामिल होंगे। मेसी हैदराबाद के लिए दोपहर में रवाना होंगे। यहां वे राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एक प्रदर्शनी मैच में शामिल होंगे, जिसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी वहां मौजूद रहेंगे। 

स्टैच्यू का वर्चुअल अनावरण किया

शनिवार सुबह से ही उनका मीट-एंड-ग्रीट सेशन शुरू हो चुका है। इसी क्रम में उन्होंने कोलकाता में सुबह 11 बजे अपने 70 फुट लंबे स्टैच्यू का वर्चुअल अनावरण किया। इस कार्यक्रम में शाहरुख खान भी शामिल रहे। गौरतलब है कि मेसी यूनाइटेड नेशंस के चाइल्ड ऑर्गेनाइजेशन यूनीसेफ के ब्रांड एम्बेसडर हैं, इसके तहत ही वे भारत में गॉट  इंडिया टूर में आए हैं। मेसी 15 दिसंबर तक हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली का दौरा करने वाले हैं। कोलकाता में मेसी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से मुलाकात करेंगे। इस टूर के दौरान मेसी मुंबई में सचिन तेंदुलकर से भी मिलेंगे। दौरा कार्यक्रम के तहत 15 दिसंबर को मेसी,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर दौरा पूर्ण करेंगे। 

Comments (0)

Leave a Comment