Search

Shopping cart

Saved articles

You have not yet added any article to your bookmarks!

Browse articles

नए साल की शुरुआत में रिलीज होगी बॉर्डर-2

फिल्म बॉर्डर-2 नये साल की शुरुआत में दर्शकों को देखने को मिलेगी। बॉर्डर-2 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर निर्माताओं ने सनी दिओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के बाद अहान शेट्टी का पहला लुक रिवील कर दिया, जिसे देख फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। अहान शेट्टी ने सोशल मीडिया में पर पहला लुक शेयर किया, जिसमें वह खून से लथपथ फौजी की वर्दी पहने हुए जुनून के साथ चिल्लाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट को शेयर कर लिखा, सरहद हो या समंदर, धरती मां का हर बेटा एक ही कसम निभाता है। पोस्ट शेयर करने के बाद दोस्त, परिवार और इंडस्ट्री के दोस्तों और साथी कलाकारों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कमेंट सेक्शन में प्यार और शुभकामनाओं की बौछार कर दी।

      बाॅडर-2 का ट्रेलेर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/GbIWRGpx3e8?si=FwBhg-WQ3N-LXJBX

कई लोगों ने हार्ट और फायर के इमोजी कमेंट किए। अहान शेट्टी के पिता और अभिनेता सुनील शेट्टी ने कमेंट करते हुए लिखा, सम्मान… अपनी छाप छोड़ जाता है और हिम्मत तुम पर खूब जंचती है, बेटे। अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कमेंट सेक्शन में लिखा, वाह! अहान, कमाल कर रहे हो। इससे पहले मेकर्स ने सनी देओल, वरुण और दिलजीत का लुक शेयर किया था, जिसमें उनके किरदार के नाम भी बताए गए थे। बॉर्डर-2 में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी के अलावा, मोना सिंह, मेधा राणा और सोनम बाजवा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का टीजर जारी किया जा चुका है।फिल्म बॉर्डर 2 के निर्देशक अनुराग सिंह हैं और इसका निर्माण गुलशन कुमार और टी-सीरीज के बैनर तले किया गया है। ये बॉर्डर 2 जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म थी। उसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी गुलजार, पूजा भट्ट और शरबनी मुखर्जी लीड रोल में थे। 

Comments (0)

Leave a Comment