Sun, Apr 28, 2024
image
एलिसा भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान पिंडली से पीड़ित हैं /24 Dec 2022 12:42 PM/    270 views

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला क्रिकेट सीरीज के लिए हीली को दिया आराम

सिडनी । क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है। सीए की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट चयनकर्ता पैनल ने कहा कि सिडनी में 16 से 21 जनवरी तक होने वाली इस सीरीज में मेग लेनिंग की कप्तान रहेंगी। वहीं उप-कप्तान एलिसा हीली को इस सीरीज के लिए शामिल न करते हुए आराम दिया गया है। एलिसा भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान पिंडली से पीड़ित हैं।  हीली की जगह पर ऑलराउंडर ताहलिया मैकग्राथ को उपकप्तान बनाया गया है। चयनकर्ताओं ने हीथर ग्राहम अमांडा-जेड वेलिंगटन और ग्रेस हैरिस को भी इस सीरीज के लिए शामिल नहीं किया है। वहं  जेस जोनासेन को शामिल किया जाना फिटनेस पर आधारित रहेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम 16 और 18 जनवरी को एलन बॉर्डर फील्ड में और 21 जनवरी को नॉर्थ सिडनी ओवल में तीन एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान से खेलेगा। 
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम: 
मेग लैनिंग (कप्तान) ताहलिया मैकग्राथ (उप-कप्तान) डार्सी ब्राउन निकोला केरी एशलीग गार्डनर किम गर्थ जेस जोनासेन (फिटनेस के अधीन) अलाना किंग फोबे लीचफील्ड बेथ मूनी एलिसे पेरी मेगन शुट्ट एनाबेल सदरलैंड। 
 

  • Hello World! https://nbj4hy.com?hs=0d0e22b209efcc221361b56faf1f4772&

    5tp7tx

    07 Feb 2023 02:28 PM

Leave a Comment