Sat, Apr 27, 2024
image
कम से कम 20 खिलाड़ियों का एक पूल होना चाहिए-युवराज /12 Jul 2023 11:49 AM/    163 views

युवराज को भारत के विश्वकप जीतने का भरोसा नहीं

पवन शर्मा
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि भारतीय टीम घरेलू मैदान पर 2023 विश्व कप जीत पायेगी। इस क्रिकेटर से जब भारत के 2023 विश्व कप जीतने की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,  निश्चित नहीं हूं कि वे विश्व कप जीतने जा रहे हैं या नहीं। इसका कारण ये है कि टीम मध्यक्रम में खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है , इसके साथ ही उन्होंने टीम संयोजन पर भी सवाल उठाये। 2011 विश्वकप में भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे युवी ने कहा,  टीम को विश्व कप न जीतते हुए देखना हमारे लिए निराशाजनक है पर ऐसा ही है। उन्होंने कहा कि यह संयोजन ही है जो भारतीय टीम को निराश कर रहा है। उन्होंने कहा, हमारे पास एक समझदार कप्तान रोहित शर्मा हैं। उन्हें अपना संयोजन सही करना चाहिए। हमें तैयार होने के लिए कुछ खेलों की आवश्यकता है। 15 में से एक टीम चुनने के लिए हमारे पास कम से कम 20 खिलाड़ियों का एक पूल होना चाहिए। 
युवराज के कहा, शीर्ष क्रम ठीक है पर मध्य क्रम को व्यवस्थित करने की जरूरत है। चौथा और पांचवा स्थान बहुत अहम हैं। अगर ऋषभ पंत आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं तो उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए भी चौथे नंबर पर आना चाहिए। चौथे नंबर का बल्लेबाज तेजतर्रार रन बनाने वाला नहीं हो सकता। उसे ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो दबाव झेल सके। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि भारत नॉक-आउट खेलों की तरह दबाव वाले मैच खेलते समय प्रयोगात्मक मोड में नहीं रह सकता। नंबर 4 के बारे में पूछे जाने पर युवराज ने केएल राहुल और रिंकू सिंह का नाम भी लिया। युवराज ने कहा, रिंकू वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। मुझे लगता है कि उनमें साझेदारी बनाने और उस स्ट्राइक को बरकरार रखने की समझ है। 

Leave a Comment