Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / आइसलैंड में 14 घंटों में 800 भूकंप

आइसलैंड में 14 घंटों में 800 भूकंप

झटके की तीव्रता 5.2 रही

13 Nov 2023 12:09 PM 417 views

आइसलैंड में 14 घंटों में 800 भूकंप

आइसलैंड। यूरोपीय देश आइसलैंड में पिछले 14 घंटों में 800 भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इनमें सबसे बड़े झटके की तीव्रता 5.2 रही। अधिकारियों के मुताबिक धरती के नीचे हो रही गतिविधियों की वजह से ज्वालामुखी फटने का भी डर है। इस बीच नेशनल पुलिस चीफ ने वहां इमरजेंसी घोषित कर दी है। वहीं, लोकल अथॉरिटी ने आशंका जाहिर की है आइसलैंड में कुछ दिनों के भीतर ज्यादा तीव्रता के भूकंप भी आ सकते हैं। आइलैंड के मेट ऑफिस के मुताबिक वहां अक्टूबर से 24 हजार भूकम्प के झटके आ चुके हैं। ज्यादातर भूकम्प के झटके रात 12 से 2 बजे तक महसूस हुए।