नई दिल्ली। बच्चन परिवार को लेकर मीडिया में कई बातें सामने आ चुकी हैं। जया बच्चन और ऐश्वर्या राय को लेकर कई बार अनबन की खबरें सामने आ चुकी हैं। ऐसी भी चर्चा रह चुकी है कि ऐश्वर्या ने अपना ससुराल छोड़ दिया है और वह मायके शिफ्ट हो गई हैं। लेकिन इन सभी अफवाहों को हर बार ऐश ने गलत ठहराया है। जया बच्चन कई बार मीडिया में रूड बिहेव करते हुए भी स्पॉट की जा चुकी हैं। किसी न किसी बात पर उन्हें पैपराजी पर भड़कते देखा गया है। जया बच्चन अपने बुरे बर्ताव की वजह से कई बार सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी बहू के लिए कुछ ऐसा कहती नजर आ रही हैं, जिसे सुन ऐश्वर्या अपने आंसू नहीं रोक पाईं। जया बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच अक्सर अनबन की खबरें सामने आई हैं। मगर सास जया का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कड़े शब्दों के उलट कुछ ऐसा कहती नजर आ रही हैं, जिसे सुन शायद किसी को भी यकीन न हो।
वायरल हो रहे थ्रोबैक वीडियो में जया अपनी बहू की तारीफ करती नजर आ रही हैं। यह तब की बात है, जब अभिषेक और ऐश्वर्या की नई-नई शादी हुई थी। यह वीडियो किसी अवॉर्ड शो का है, जहां जया ने अपनी बहू की तारीफ में कहा कि मैं एक प्यारी सी लड़की की सास बनकर बहुत खुश हूं। उन्होंने ऐश्वर्या की डिग्निटी और वैल्यूज की तारीफ की। वहीं, ऑडियंस में बैठीं ऐश्वर्या अपने लिए ये बातें सुनकर काफी इमोशनल हो जाती हैं।