Sat, Apr 26, 2025

Home/ भक्ति / इस तरह रखें शिवलिंग

इस तरह रखें शिवलिंग

लाभ प्राप्ति के लिए करें ये काम

16 Feb 2024 01:16 PM 124 views

इस तरह रखें शिवलिंग

 नई दिल्ली। शिवलिंग को भगवान शिव का ही स्वरूप माना जाता है। माना जाता है कि जो साधक प्रतिदिन या सोमवार के दिन शिवलिंग का अभिषेक करते हैं उनपर महादेव की कृपा प्राप्त बनी रहती है। कई लोग घर में भी शिवलिंग स्थापित करते हैं। ऐसे  में यदि आपके घर में भी शिवलिंग स्थापित है या आप शिवलिंग स्थापित करने का मन बना रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
जब आप अपने घर पर शिवलिंग स्थापित कर रहे हों, तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि शिवलिंग को उत्तर या पूर्व दिशा में रखना चाहिए। इसके साथ ही शिवलिंग को कभी अकेले न रखें, बल्कि इसके साथ मां पार्वती और भगवान गणेश की मूर्तियां भी जरूर रखनी चाहिए।
रोजाना सुबह और शाम शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। पूजा के दौरान शिवलिंग का जलाभिषेक या गाय के दूध से अभिषेक करें और बेलपत्र चढ़ाएं। ऐसा करने से साधक पर भोलेनाथ की दया दृष्टि बनी रहती है। यदि आपके घर के मंदिर में शिवलिंग स्थापित है, तो इस बात का खास ख्याल रखें कि शिवलिंग पर भूलकर भी तुलसी की पत्तियां नहीं चढ़ानी चाहिए। इसके साथ ही शिवलिंग पर हल्दी चढ़ाने से भी बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता। शिवलिंग को घर के कोने में भी नहीं रखना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि शिवलिंग की दिशा बार-बार न बदलें, लेकिन किसी कारण आपको ऐसा करना पड़ रहा है, तो पहले शिवलिंग को ठंडे दूध और गंगाजल से स्नान कराएं। इसके बाद शिवलिंग की जगह बदलें। इसके साथ ही शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद खुद ग्रहण करना भी शुभ नहीं माना जाता। आप यह प्रसाद दूसरों में बांट सकते हैं।