मुंबई । करण जौहर के इशारे के बाद से ही आदित्य और अनन्या का नाम चर्चा में है। कहा जा रहा है कि ये दोनों सेलेब्स एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब इन सुर्खियों को तब और हवा मिल गई, जब एक दिवाली पार्टी में दोनों को साथ समय बिताते देखा गया। रमेश तैरानी की दिवाली पार्टी से सामने आई तस्वीर में दोनों अलग-थलग बात करते दिखे थे। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद अब एक बार फिर दोनों की डेटिंग की अफवाहों को जोर मिलता दिख रहा है। दरअसल, गुरुवार को मनीष मल्होत्रा ने दिवाली पार्टी रखी थी, जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे। खास बात तो ये है कि इस पार्टी में अनन्या और आदित्य भी पहुंचे थे, वह भी लगभग एक ही समय पर। यहां पहुंचने पर दोनों ने साथ में फोटोज के लिए पोज भी दिए।यही नहीं, इस दौरान दोनों ने एक ही कलर का आउटफिट भी पहना था।हालांकि, पार्टी में पहुंचे सभी सितारों ने लगभग इसी कलर के कपड़े पहने थे। अनन्या और आदित्य का यह वीडियो सामने आने के बाद हर कोई यही सवाल कर रहा है कहीं ये दोनों की ओर से इस ओर इशारा तो नहीं है कि अब दोनों रिश्ते में हैं। कई ने वीडियो पर कॉमेंट करते हुए प्रतिक्रिया दी है। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए कई यूजर्स ने खुशी जाहिर की तो कई नाखुश भी दिखे। अनन्या और आदित्य के वीडियो पर कॉमेंट करते हुए कुछ यूजर्स ने अभिनेत्री को ट्रोल करने की कोशिश भी की। एक ने लिखा- ‘नो३ ये लड़की आदित्य रॉय कपूर की गर्लफ्रेंड नहीं हो सकती।’ एक और ने लिखा- ‘इसके साथ पोज क्यों दिए आदित्य ने।’
एक और यूजर लिखता है- ‘मुझे लग रहा है जैसे अनन्या, आदित्य के साथ पोज नहीं देना चाहतीं। लेकिन, आदित्य ने कहा कि वह एक फोटो ही तो मांग रहे हैं।’ बता दें कि करण जौहर ने अपने सेलिब्रिटी चौट शो ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ में इस ओर इशारा किया था कि उनकी ‘स्टूडेंट’ अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के बीच कोई खिचड़ी तो पक रही है। लेकिन, अभिनेत्री ने उनकी बातों का गोल-मोल जवाब दे दिया।