Sat, Apr 26, 2025

Home/ व्यापार / 2 अप्रैल 2024 से बदले जाएंगे 2,000 रुपये के नोट

2 अप्रैल 2024 से बदले जाएंगे 2,000 रुपये के नोट

नोट एक्सचेंज और जमा करने के लिए आरबीआई ने डेडलाइन भी थी

29 Mar 2024 12:56 PM 137 views

 2 अप्रैल 2024 से बदले जाएंगे 2,000 रुपये के नोट

नई दिल्ली। पिछले साल मई में भारतीय रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये के नोट को संचालन से बाहर करने का एलान किया था। इस एलान के बाद कई लोगों ने 2,000 रुपये के नोट एक्सचेंज या जमा  कर लिये। नोट एक्सचेंज और जमा करने के लिए आरबीआई ने डेडलाइन भी थी। हालांकि, अभी भी सिस्टम में पूरी तरह से 2,000 रुपये के नोट वापस नहीं आए है। नोट को जमा करने के लिए आरबीआई वर्तमान में भी सुविधा दे रही है। लोग आसानी से अपने शहर के आरबीआई कार्यालय में नोट जमा कर सकते हैं। इसके अलावा वह बाय पोस्ट भी 2,000 रुपये के नोट को जमा कर सकते हैं। अब आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी किया है। इस सर्कुलर के अनुसार 1 अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक के रिजनल ऑफिस में 2,000 रुपये के नोट जमा नहीं होंगे। आरबीआई के प्रेस रिलीज के अनुसार वार्षिक लेखाबंदी से जुड़े कार्यों की वजह से 1 अप्रैल 2024 को आम जनता को 2,000 रुपये नोट एक्सचेंज की सुविधा नहीं मिलेगी। बता दें कि 1 अप्रैल 2024 से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है। वित्तीय वर्ष के पहले दिन बैंक को अकाउंट क्लोजिंग करनी होती है। अकाउंट क्लोजिंग की वजह से 1 अप्रैल को आरबीआई आम जनता के लिए बंद हैं।
अगर आपके पास भी 2,000 रुपये के नोट हैं तो आपको बता दें कि आप 2 अप्रैल 2024 (मंगलवार) को 2,000 रुपये के नोट बदल सकते हैं। 2 अप्रैल 2024 से 2,000 नोट एक्सचेंज की सर्विस शुरू हो जाएगी। वित्तीय वर्ष के पहले दिन बैंक को पिछले वित्तीय वर्ष का अकाउंट क्लोज करना होता है। अकाउंट क्लोजिंग की वजह से 1 अप्रैल 2024 को देश के सभी बैंक आम जनता के लिए बंद है। बता दें कि आज गुड फ्राइडे के मौके पर भी देश के सभी बैंक बंद है। बैंक हॉलिडे को लेकर एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि बैंक जाने से पहले एक बार आरबीआई बैंक हॉलिडे लिस्ट  जरूर चेक करना चाहिए।