Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड और मैथ्यू फोर्ड को शामिल किया

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड और मैथ्यू फोर्ड को शामिल किया

शेन डाउरिच और केजॉर्न ओटले की टीम में वापसी

22 Nov 2023 11:28 AM 153 views

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड और मैथ्यू फोर्ड को शामिल किया

सेंट जोन्स । वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड और मैथ्यू फोर्ड के रूप में दो नए चेहरे अपनी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किए हैं। विकेटकीपर शेन डाउरिच और सलामी बल्लेबाज केजॉर्न ओटले की टीम में वापसी हुई है। डाउरिच ने अपना एकमात्र वनडे मैच 2019 में खेला था जबकि ओटले ने जनवरी 2021 में दो वनडे मैच खेले थे। शाई होप की अगुवाई वाली टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन और छह दिसंबर को एंटीगा और नौ दिसंबर को बारबाडोस में वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद दोनों टीम के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।
विंडीज टीम ने आखिरी बार इंग्लैंड से साल 2007 में वनडे सीरीज जीती थी। विंडीज के लिए तब प्लेयर ऑफ द सीरीज शिवनारायण चंद्रपाल रहे थे जिन्होंने तीन वनडे मैचों में 202 रन बनाए थे। इसके बाद लगातार विंडीज को इंगलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी है। 2018 में जरूर विंडीज ने 5 मैचों की सीरीज ड्रा करवा ली थी लेकिन वह इंगलैंड को हराने में कामयाब नहीं हुई थी। आखिरी बार दोनों क्रिकेट विश्व कप 2019 में भिड़े थे जहां इंगलैंड को ही जीत मिली थी। उसके बाद से दोनों ने कभी वनडे नहीं खेला है। वनडे श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की टीमरू शाई होप (कप्तान), एलिक अथानाज़े, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, शेन डाउरिच, मैथ्यू फोर्डे, शिम्रोन हेटमायर, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, केजोर्न ओटले, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, ओशाने थॉमस।