नई दिल्ली । आज गणेश चतुर्थी है। यह पर्व हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश का अवतरण हुआ है। सनातन धर्म में भगवान गणेश की सबसे पहले पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही बल, बुद्धि, विद्या, धन, ऐश्वर्य, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। अतः साधक श्रद्धा भाव से गणपति बप्पा की पूजा-उपासना करते हैं। अगर आप भी बप्पा का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो आज पूजा के समय इन मंत्रों का जाप अवश्य करें।