Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / पूर्व पीएम इमरान पर हमले मामले में दो और संदिग्ध गिरफ्तार

पूर्व पीएम इमरान पर हमले मामले में दो और संदिग्ध गिरफ्तार

भारत रख रहा करीब से नजर

05 Nov 2022 12:20 PM 441 views

पूर्व पीएम इमरान पर हमले मामले में दो और संदिग्ध गिरफ्तार

 
लाहौर । पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमले के मामले में दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों संदिग्धों ने ही पूर्व पीएम खान पर गोलीबारी करने वाले नवीद मोहम्मद बशीर को पिस्तौल और गोलियां बेची थीं। पंजाब प्रांत के वजीराबाद में विरोध मार्च के दौरान गुरुवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 70 वर्षीय प्रमुख के काफिले पर हमला किया गया था और उनके पैर में गोली लगी थी। हमले में एक शख्स की मौत हो गई है, तथा कम से कम 10 लोग जख्मी हो गए हैं। बशीर ने बाद में कबूल किया था कि उसने पीएम खान पर हमला इसलिए किया क्योंकि ष्वह अवाम को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के हवाले से दी गई खबर के मुताबिक, संदिग्धों की पहचान वकास और साजिद बट के तौर पर हुई है और उन्होंने बशीर को 20 हजार रुपये में पिस्तौल और गोलियां बेची थीं।  खबर में कहा गया है कि उन्हें पंजाब प्रांत के वजीराबाद से गिरफ्तार किया गया है। चश्मदीदों के मुताबिक, बशीर ने उस कंटेनर पर करीब से गोलीबारी की जिसे एक ट्रक पर रखा गया था और उसमें ही खान सवार थे। पार्टी के अनुसार, खान को सड़क मार्ग के जरिए लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका ऑपरेशन किया गया। उनकी हालत स्थिर है। दिलचस्प है कि यह अस्पताल खान ने ही बनवाया है और इसका नाम उनकी मां के नाम पर है।