पवन शर्मा
नई दिल्ली। देश की टॉप फर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को वॉयस एंड डेटा द्वारा प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान वॉयस एंड डाटा द्वारा दिया गया। वहीं वर्ष 2023 में जियो इन्फोकॉम प्रेसीडेंट मैथ्यू ओमन को ‘पाथब्रेकर ऑफ द ईयर अवार्ड’ का सम्मान दिया गया। देश में 5जी को तेजी से रोलआउट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए मैथ्यू ओमन को यह सम्मान दिया गया। मैथ्यू ओमन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रबंधक मुकेश अंबानी की लीडरशिप की प्रशंसा की।