Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / आलिया ने येलो कलर की नेट की साड़ी में बढाई धडकन

आलिया ने येलो कलर की नेट की साड़ी में बढाई धडकन

एथनिक आउटफिट पहनकर वायरल

19 Dec 2023 04:25 PM 157 views

आलिया ने येलो कलर की नेट की साड़ी में बढाई धडकन

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने येलो कलर का एथनिक आउटफिट पहनकर वायरल लड्डू पीला ट्रेंड को फॉलो किया। आलिया ने एम्ब्रॉइडरी वाली येलो कलर की नेट की साड़ी कैरी की थी और इसे अट्रैक्टिल स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था। वहीं, आलिया की ज्वैलरी की पसंद कुछ भी कम नहीं थी, जिसमें एक पन्ना चोकर नेकलेस, मैचिंग स्टड और एक अंगूठी शामिल थी। एक्ट्रेस अपने सबसे अच्छी दोस्त की शादी समारोह में शामिल हुई थी। वहां उन्होंने खूबसूरत येलो साड़ी पहने हुए कई तस्वीरें शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, यलो देयर आलिया की मां सोनी राजदान ने कमेंट किया, क्या खूबसूरती है भूमि पेडनेकर ने रेड हार्ट वाले इमोटिकॉन के साथ लिखा, स्टनिंग प्रीति जिंटा ने रेड हार्ट वाले इमोटिकॉन्स कमेंट में शेयर किए। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर भी तस्वीरें शेयर की और लिखा, लड्डू पीला सीजन।