Sat, Apr 26, 2025

Home/ व्यापार / अमेजन इंडिया का 66,000 करोड़ से अधिक के निर्यात में योगदान

अमेजन इंडिया का 66,000 करोड़ से अधिक के निर्यात में योगदान

2025 संकल्प के तहत 20 लाख नौकरियों में से 13 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां सृजित

11 Aug 2023 01:23 PM 204 views

अमेजन इंडिया का 66,000 करोड़ से अधिक के निर्यात में योगदान

पवन शर्मा
नई दिल्ली । ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने कहा कि उसने कुल 62 लाख सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को डिजिटल करने के साथ आठ अरब डॉलर के निर्यात को भी सक्षम बनाया है। कंपनी ने कहा कि उसने रोजगार सृजन, निर्यात और एमएसएमई के डिजिटलीकरण के प्रमुख फोकस क्षेत्रों के लिए अपने 2025 संकल्प के तहत 20 लाख नौकरियों में से 13 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां सृजित की हैं। उसने कहा कि अमेजन अपने वादों को पूरा करने की राह पर अग्रसर है। कंपनी ने कहा कि पिछले एक साल में उसने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), ई-कॉमर्स, विनिर्माण, सामग्री निर्माण और कौशल विकास जैसे उद्योगों में लगभग 1.4 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा करने में मदद की है। वर्ष 2021 में शुरू हुआ अमेजन संभव वेंचर फंड 25 करोड़ डॉलर का कोष है जो प्रौद्योगिकी, कृषि और स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में स्टार्टअप पर केंद्रित है। अमेजन ने कहा कि इस कोष ने पिछले 24 महीनों में फ्रेशटुहोम, हॉपस्कॉच, कैशीफाई, स्मालकेस और माईग्लैम जैसे स्टार्टअप में निवेश किया है।