लौहार । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और भारतीय स्टार सानिया मिर्जा के बीच क्या सबकुछ ठीक नहीं है। पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि शोएब और सानिया के बीच जल्द ही तलाक होने वाला है। हालांकि इस लेकर शोएब और सानिया की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। इस बीच दोनों एक नए शो में साथ जरूर नजर आए। मीडिया रिपोर्ट में शोएब और सानिया के तलाक के बीच आयशा उमर को कसूरवार बताया जा रहा था लेकिन अब पाकिस्तानी अभिनेत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल में शोएब और आयशा ओमर के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए। फोटो में दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आते हुए दिखाई दिए। आयशा ने हाल में एक इंटरव्यू में शोएब के साथ अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़कर बताया कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। आयशा ने कहा मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसमें मेरा नाम क्यों घसीटा जा रहा है। शोएब मलिक के साथ मेरा फोटोशूट एक साल पहले हुआ था। मीडिया ने इस गलत तरीके से इस्तेमाल किया। हम दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं है। तलाक की खबरों के बीच शोएब ने पिछले दिनों कहा था कि यह उनका निजी मामला है। बकौल आयशा यदि किसी का अफेयर कहीं चल रहा होगा तब वह अपनी फोटोशूट कर उस ऑनलाइन अपलोड नहीं करुंगी। मैं किसी भी शादीशुदा इंसान की जिंदगी में आने की बात सोच भी नहीं सकती। सानिया और शोएब दोनों साथ में ‘द मिर्जा मलिक शो’ नामक एक चौट शो में काम कर रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि उनकी पेशेवर प्रतिबद्धताओं ने उन्हें सार्वजनिक रूप से अपने तलाक की घोषणा करने से रोक दिया था। शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की साल 2010 में शादी हुई। दोनों दुबई में रहते हैं और साल 2018 में एक बेटे के माता-पिता बने।