Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / पलक का नया गाना अतरंगी हुआ रिलीज

पलक का नया गाना अतरंगी हुआ रिलीज

पलक ने फिल्म रिची के लिए गाया है ये गाना

14 Aug 2023 11:43 AM 250 views

पलक का नया गाना अतरंगी हुआ रिलीज

मुंबई । बालीवुड की प्लेबैक सिंगर पलक मुच्छाल का नया गाना अतरंगी 5 अगस्त को रिलीज हो गया है। फिल्म कन्नड़ में शूट की गई है जिसे हिंदी में डब किया गया है। ये गाना पलक ने फिल्म रिची के लिए गाया है, जिसे विमल कश्यप ने लिखा है। 
फिल्म रिची पैन इंडिया रिलीज हो रही है। पलक ने इसी पैन इंडिया फिल्म के लिए अतरंगी सॉन्ग गाया है। जिसके बोल विमल कश्यप ने लिखे हैं और संगीत अगस्त्य संतोष ने दिया है। इस गाने को मशहूर कोरियोग्राफर धनंजय और राम किरण ने कोरियोग्राफ किया है। एक्टर रिची ने इस फिल्म का निर्देशन किया है साथ ही वे इस फिल्म में बतौर एक्टर भी काम कर रहे हैं।  इसके अलावा फिल्म में मशहूर कन्नड़ टेलीविजन स्टार रमोला भी अहम भूमिका निभा रही हैं। 
 बता दें कि, रिची एक रोमांटिक, सस्पेंस थ्रिलर शैली की फिल्म है जिसमें डिफरेंट डैनी द्वारा रचित असाधारण रोमांचकारी एक्शन दृश्य हैं। रिची, जो कई वर्षों से फिल्म उद्योग में काम कर रहे हैं, आश्चर्यजनक लुक के साथ दर्शकों का सामना करने के लिए उत्साहित हैं। यह फिल्म रिची एंड कंपनी द्वारा निर्मित, दिल्ली पंजाब रोडलाइंस के टी वेंकटचौया और राकेश राव द्वारा निर्मित है।