Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / अमेरिका जिल बाइडन हुई कोरोना नेगेटिव

अमेरिका जिल बाइडन हुई कोरोना नेगेटिव

4 सितंबर को पॉजिटिव आई थी कोरोना रिपोर्ट

08 Sep 2023 12:28 PM 148 views

अमेरिका  जिल बाइडन हुई कोरोना नेगेटिव

वाशिंगटन (अमेरिका)। अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन का कुछ दिन पहले कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। वहीं, अब तीन दिन बाद एक बार फिर से जिल बाइडन का कोरोना टेस्ट किया गया है जिसमें वो कोरोना नेगेटिव हैं। इसकी जानकारी प्रथम महिला के कार्यालय ने गुरुवार को दी।
बता दें कि सोमवार को उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था। उनके संचार निदेशक एलिजाबेथ अलेक्जेंडर ने 4 सितंबर को एक बयान में कहा था कि आज शाम (4 सितंबर) को प्रथम महिला जिल बाइडन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उनमें कोरोना के हल्के लक्षणों दिखाई दे रहे हैं। वह रेहोबोथ बीच, डेलावेयर स्थित अपने घर पर ही रहेंगी। इससे पहले, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का गुरुवार शाम को चौथी बार कोरोना टेस्ट नेगेटिग आया है।
यह परिणाम 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत के लिए एयरफोर्स 1 पर एंड्रयू के एयर बेस से बाइडन के प्रस्थान से कुछ समय पहले आया था। शुक्रवार से शुरू होकर, बाइडन का तीन दिनों का व्यस्त कार्यक्रम है। अमेरिका से प्रस्थान करने के बाद, वह शुक्रवार को थोड़े समय के लिए जर्मनी के रामस्टीन पहुंचेंगे और उसी दिन नई दिल्ली पहुंचेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेने वाले हैं। शनिवार को, बाइडन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आधिकारिक आगमन और हाथ मिलाने के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन सत्र 1 वन अर्थ में भाग लेंगे। इसके बाद उनका जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन सत्र 2रू जी20 का एक परिवार में भाग लेने का कार्यक्रम है। बाइडन पार्टनरशिप फॉर ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। उनका दिन जी20 नेताओं के साथ रात्रिभोज और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समाप्त होगा। रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति अन्य जी20 नेताओं के साथ राजघाट स्मारक का दौरा करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति 10 सितंबर को नई दिल्ली से हनोई, वियतनाम की यात्रा करने वाले हैं।