Sun, Apr 28, 2024
image
कार में आया हार्ट अटैक /09 Mar 2023 11:47 AM/    1311 views

नहीं रहे सतीश कौशिक..

पोस्टमार्टम के बाद दिल्ली से मुंबई आएगी बॉडी
 सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे...। उनके दोस्त और को-एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट कर उनके निधन की खबर दी। सतीश कौशिक का एनसीआर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनका शव फिलहाल गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में है और पोस्टमार्टम के बाद मुंबई लाया जाएगा। अशोक पंडित ने बताया कि सतीश कौशिक अपने दोस्तों के साथ होली मनाने दिल्ली आए थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ी। कंगना रनोट, अजय देवगन, रिचा चड्ढा, रितेश देशमुख सहित अन्य कलाकारों ने ट्वीट कर सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी। 
आज हम सब के प्रिय श्री सतीश कौशिक जी इस दुनिया को अलविदा कह गए, विश्वास नहीं हो रहा, हम बहुत जल्दी मिलने वाले थे और वो कुछ सुनाना चाहते थे, पता नहीं था कि वो मुलाकात कभी नहीं होगी, सब को मोहब्बत करने वाला और खुशियां बांटने वाला इंसान अब हमारे बीच नहीं रहा...
सतीश कौशिक की भतीजी ने कहा- काश मैं उसमें उन्हें फिर से जिंदगी दे पाती। वो अपने भाई-बहनों से छोटे थे, उनकी एक बड़ी बहन और भाई है। वो अब कैसे जिएंगे? उन्होंने असल जिंदगी में लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाई। अच्छे लोगों को भगवान जल्दी छीन लेते हैं।
सतीश कौशिक के घर पहुंचे अनुपम खेर और अशोक पंडित
फिल्म मेकर अशोक पंडित और अभिनेता अनुपम खेर सतीश कौशिक के मुंबई स्थित आवास पर पहुंच चुके हैं।
राज बब्बर ने जताया शोक
राज बब्बर ने ट्विटर पर लिखा- सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देने के बारे में कभी नहीं सोचा था। हसंमुख और शार्प, मेरे एनएसडी दोस्तों में से एक और मेरे परिवार के बहुत करीब है। नीना गुप्ता ने अपनी बायोग्राफी में भी शेयर किया, जब वो बिन ब्याही मां बनने वाली थी और दुनिया को बच्चे के बार में क्या बताएं, उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। ऐसे में एक ही शख्स उनके साथ खड़ा था, वो थे सतीश कौशिक।
 इस गहरे गम से जूझते रहे थे सतीश कौशिक
 मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है आज सुबह अनुपम खेर के इन शब्दों ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया, जब उन्होंने खबर दी कि सतीश कौशिक हमारे बीच नहीं रहे...। हर कोई स्तब्ध था, यकीन ही नहीं आया कि एक हंसता खेलता शख्स इस तरह से अचानक हमारे बीच से चला जाएगा। पर मृत्यु ही अंतिम सत्य है...
 सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन
कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा- इस भयानक खबर के साथ जागी हूं, वह मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक जी व्यक्तिगत रूप से भी बहुत दयालु और सच्चे इंसान थे, मुझे उन्हें इमरजेंसी में निर्देशित करना बहुत पसंद था। उनकी कमी खलेगी, ओम शांति सतीश कौशिक ने 7 मार्च यानी मंगलवार की देर रात को अपना आखिरी ट्वीट किया था। इस ट्वीट में सतीश होली के रंग और मस्ती में डूबे नजर आए थे। उन्होंने एक नहीं, बल्कि चार तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों में सतीश के साथ ऋचा चड्ढा, अली फजल, जावेद अख्तर और महिमा चौधरी संग नजर आ रही हैं।

Leave a Comment