राहुल शर्मा
नई दिल्ली । हाल ही में किआ कंपनी ने सेल्टॉस फेसलिफ्ट को बाजार में लॉन्च किया। 1 महीने में ही सेल्टॉस की 30 हजार से ज्यादा बुकिंग हो गई हैं।लांच के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी के बाजार में तहलका मच गया। आने वाले कुछ समय में ही कंपनी 3 नई कारें बाजार में उतारने जा रही हैं।
सेल्टॉस के बाद अब किआ सोनेट के फेसलिफ्ट पर काम कर रही है। इसको रोड टेस्ट के दौरान कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है। सोनेट फेसलिफ्ट को लेकर खबर है कि इसमें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक के कई बदलाव होंगे। कार के केबघ्नि को पूरी तरह से नया लुक दिया जाएगा। कंपनी इसमें एडीएएस सहित करीब 10 नए फीचर्स देने की तैयारी कर रही है। कार में 6 एयरबैग, वीएसएम, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, टीपीएमएस और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360 डिग्री कैमरा भी दे सकती है।
हालांकि माना जा रहा है कि इंजन कार में वही रखा जाएगा। किआ ने कुछ समय पहले ही कार्निवाल को डिस्कंटिन्यू किया था और अब खबर है कि कार्निवाल की नई जनरेशन को जल्द ही लॉन्च किया जा रहा है। ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान कंपनी ने केए 4 एमपीवी को शोकेस किया था यही कार्निवाल की 4थीं जनरेशन है। इस बार कार्निवाल के कई डिजाइन के भी बदलाव किए जाएंगे और इसका व्हीलबेस पहले के मुकाबले 40 एमएम लंबा होगा। वहीं ये 10 एमएम चौड़ी होगी। कार में कई स्मार्ट फीचर्स दिए जाएंगे जिसमें अडास भी होगा। वहीं कार को 2.2 लीटर का टर्बाे डीजल इंजन दिया जाएगा जो 199 बीएचपी की पावर और 440 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।
दूसरी ईवी किआ एक कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर लगा सकती है ये सोनेट और सेल्टॉस के बीच का मॉडल होगा। ये एक बॉक्सी डिजाइन के साथ आएगी और इसे लाइफ स्टाइल व्हीकल के तौर पर प्रोजेक्ट किया जाएगा।वहीं 2025 तक किआ अपनी दो नई इलेक्ट्रिक कार भी इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें से एक ईवी को किआ बजट कार के तौर पर बाजार में उतारेगी। ईवी की रेंज को ज्यादा रखने पर फोकस किया जा रहा है ओर माना जा रहा है कि ये 400 से 500 किलोमीटर तक की रेंज वाली कारें होंगी।