Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / करोड़ों में बिकी माइकल जैक्सन की पुरानी जैकेट

करोड़ों में बिकी माइकल जैक्सन की पुरानी जैकेट

जैकेट 2.5 करोड़ रुपये में बिकी है

17 Nov 2023 12:49 PM 1954 views

करोड़ों में बिकी माइकल जैक्सन की पुरानी जैकेट

मशहूर पॉप स्टार एवं दिवंगत हीरो माइकल जैक्सन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, पॉप स्टार की एक जैकेट नीलाम हुई, जो करोड़ों में बिकी है। हाल ही में, प्रॉपस्टोर द्वारा लंदन में प्रसिद्ध चीजों की नीलामी का आयोजन किया गया था, जहां कई लोग इकट्ठा हुए। इस इवेंट में माइकल की 39 साल पुरानी जैकेट बिकी। पॉप स्टार ने ये जैकेट साल 1984 में अपने पेप्सी एड शूट के लिए पहना था। ये जैकेट 2.5 करोड़ रुपये में बिकी है। ब्लैक एंड व्हाइट लैदर जैकेट से माइकल की एक बड़ी याद जुड़ी है। दरअसल, 1984 में जब माइकल ने एड शूट के लिए ये जैकेट पहनी थी, तभी शूटिंग के दौरान उनके बालों में आग लग गई थी। इसकी वजह से माइकल जैक्सन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका सिर बुरी तरह जख्मी हो गया था। एक बार माइकल ने कहा था कि इस घटना के बाद ही उन्हें दवा लेने की लत लग गई थी। बता दें कि  किंग ऑफ पॉप कहे जाने वाले माइकल जैक्सन भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अक्सर उनके काम के चर्चे होते रहते हैं।