Sat, Apr 27, 2024
image
पांच नाकों के साथ क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी /18 Feb 2023 11:43 AM/    618 views

गाड़ी जलाने के बाद भी सुबह चार बजे तक चक्कर काटती रहीं दो गाड़ियां

भिवानी ।  के बाद बार्डर पर सुरक्षा और जांच पर सवाल उठने लगे हैं। बार्डर पर जिला पुलिस ने पांच नाके लगा रखे है। बावजूद इसके राजस्थान से बदमाश हरियाणा में आकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। अब बारवास की घटना के बाद सुरक्षा को कड़ा करने की तैयारी हो गई है। इसके तहत पांच नाकों के साथ क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी।
 
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने लोहारू डीएसपी जगत सिंह मोर ने मौके का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस ने ग्रामीणों से बात की तो सामने आया कि सुबह चार बजे तक दो गाड़ियां क्षेत्र में लगातार चक्कर काटती रही। अब पुलिस इन गाड़ियों की तलाश में जुटी है कि उल्लेखनीय है कि बारवास गांव की बणी में वीरवार सुबह एक बोलेरो गाड़ी जली हुई हालत में मिली थी। जिसके अंदर चालक के साथ वाली सीट और पीछे वाली सीट पर नर कंकाल भी थे।
 
गाड़ी के चेजिज नंबर के आधार पर जांच कीगईतो पता लगा कि मृतक राजस्थान के भरतपुर जिला के गांव घाटमीका के 35 वर्षीय जुनैद और 27 वर्षीय नासिक थे। मृतकों के परिजनों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया था। गोपालगढ़ में अपहरण का मामला भी 15 फरवरी को दर्ज था। सूचना के बाद गोपालगढ़ थाना पुलिस भिवानी पहुंची। वहां से एफएसएल टीम और एएसपी आशाराम भी पहुंचे। मामले में देर रात तक कार्रवाई चली और देर रात पुलिस शवों को लेकर रवाना हुई।
 
रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी
राजस्थान बार्डर पर भले ही पुलिस ने पांच नाके लगा रखे हों, बावजूद इसके राजस्थान से बदमाश आकर हरियाणा खासकर भिवानी में वारदात कर रहे है। पहले भी सामने आया था कि राजस्थान में वारदात कर बदमाश भिवानी के गांवों में छूपे थे। अब राजस्थान से आकर यहां दो युवकों को जलाने की घटना सामने आई। ऐसे में अब पुलिस बार्डर पर ज्यादा अलर्ट की गई है। नाकों के साथ अब क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने पर फोकस किया गया है।
 
किस रास्ते से आए आरोपित, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
बारवास गांव में जहां वारदात को अंजाम दिया गया है, वह जगह लोहारू-चरखी दादरी मुख्य मार्ग से करीब साढे़ तीन किलोमीटर अंदर और लोकल मार्ग से करीब आठ सौ मीटर अंदर है। जहां कच्चे स्थानों पर दो गाड़ियों के टायरों के काफी निशान पाए गए है। ग्रामीणों के अनुसार, वीरवार सुबह चार बजे दो गाड़ियां इस क्षेत्र में लगातार चक्कर काट रही थी।
 
करीब 25 से 30 चक्कर काटे गए। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इन गाड़ियों में आरोपित सवार थे और वे बोलेरो गाड़ी के पूरी तरह जलने का इंतजार कर रहे थे ताकि कोई सुबूत पुलिस के हाथ न आए। पुलिस अब आरोपितों की गाड़ियों की तलाश में जुटी है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। ताकि साफ हो सके कि आरोपित की गाड़ियां किस ओर से आई हैं।
 
पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण, दिए सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने लोहारू डीएसपी जगत सिंह मोर को साथ लेकर वारदात स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस को सुरक्षा कड़ी करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान लिए गए सबूतों के बारे पूछताछ की गई।
 
मामले में जांच की जा रही है कि आरोपित किस रास्ते से आए हैं। इसके लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। दो गाड़ियों को वारदात के दिन अलसुबह बार-बार चक्कर काटते देखा गया है। वारदात स्थल पर भी गाड़ियों के टायरों के निशान हैं। मुख्य मामला राजस्थान पुलिस देख रही है और हम सहयोग कर रहे हैं। 

Leave a Comment