Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / रणबीर ने भी कर दिया उर्फी के फैशन सेंस पर कमेंट

रणबीर ने भी कर दिया उर्फी के फैशन सेंस पर कमेंट

कही ऐसी बात, एक्ट्रेस को लग जाएगी मिर्ची

22 Mar 2023 12:34 PM 1133 views

रणबीर ने भी कर दिया उर्फी के फैशन सेंस पर कमेंट

मुंबई । एक्ट्रेस उर्फी जावेद अब हाल ही रणबीर कपूर ने भी उर्फी जावेद के फैशन सेंस पर कमेंट कर दिया और उसे खराब बताया। भले ही रणबीर सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं, लेकिन वह यह जरूर जानते हैं कि उर्फी जावेद कौन हैं और वह किस वजह से चर्चा में रहती हैं। रणबीर कपूर हाल ही बहन करीना कपूर खान के चौट शो व्हाट वूमेन वांट में नजर आए थे। शो में करीना ने एक सेगमेंट रखा था, जिसका नाम था गुड टेस्ट शो। इसमें करीना ने रणबीर को कुछ तस्वीरें दिखाईं और पूछा कि वो अच्छे टेस्ट की हैं या फिर खराब यानी वो अच्छी हैं या फिर खराब। करीना ने इसी सेगमेंट में रणबीर कपूर को एक तस्वीर दिखाई, जिसमें किसी का चेहरा नजर नहीं आ रहा था, लेकिन देखकर लग रहा था कि यह उर्फी जावेद की है। रणबीर ने भी सही पहचान लिया।
 तस्वीर देखते ही उन्होंने करीना से कहा कि ये उर्फी है। करीना ने जब हामी भरी तो रणबीर ने आगे कहा, मैं इस तरह के फैशन का फैन नहीं हूं। लेकिन मेरा मानना है कि आज हम ऐसे समय की दुनिया में जी रहे हैं, जहां आप अपनी स्किन में कंफर्टेबल हो। जो चाहे पहन सकते। इस पर करीना ने रणबीर से कहा कि उन्हें यह बताना है कि यह अच्छे टेस्ट में है या फिर खराब। तब रणबीर ने कहा कि यह खराब टेस्ट यानी बेड टेस्ट में है।रणबीर कपूर के इस स्टेटमेंट पर उर्फी जावेद का कैसा रिएक्शन होगा, यह देखना मजेदार होगा। खासकर तब, जब पिछले दिनों अर्जुन कपूर, उर्फी जावेद के साथ पपाराजी को पोज देते नजर आए थे। वहीं कॉफी विद करण 7 में रणवीर सिंह ने उर्फी जावेद की तारीफ करते हुए उन्हें फैशन आइकन तक कह दिया था। 
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर इस समय अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार की वजह से चर्चा में हैं। 8 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने 109,15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म में रणबीर के ऑपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आईं और इसे लव रंजन ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि एक्ट्रेस हमेशा ही अपने अतरंगी कपड़ों और पहनावे के कारण निशाने पर रहती हैं। बेशक लोग उनके गजब के निडर स्वभाव और आत्मविश्वास की तारीफ करते हैं, पर ट्रोल करने वालों की भी कमी नहीं है। उर्फी जावेद को इसी वजह से आए दिन यूजर्स के आपत्तिजनक कमेंट भी झेलने पड़ते हैं।