पूर्वी दिल्ली। डेसु मजदूर यूनियन ने नववर्ष 2023 के शुभ अवसर पर कड़कड़डूमा में मौजूद बीवाईपीएल बिजली कंपनी के मुख्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। जिसमें यूनियन के समस्त सदस्य भी मौजूद रहे। सभी ने एक दूसरे को अंग्रेजी नववर्ष-2023 की शुभकानाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना भी की। वह साथ भविष्य यूनियन को भी और मजबूत करने की बात भी रखी गई।
डेसु मजदूर संघ यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बीवाईपीएल बिजली कम्पनी के उच्चस्तरीय अधिकारियों का डेसु मजदूर संघ यूनियन के पदाधिकारियों ने आदरणीय श्री अमरजीत सिंह जी (सीईओ), आदरणीय श्री अलोक वर्मा जी (सीएचआरओ), आदरणीय श्री सौरभ गाँधी जी (एएसवीपी), के सारे सम्मानित (एचआर) बीवाईपीएल सभी अधिकारियों का फुलों का गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के बाद चाय नाश्ता कर कर्मचारियों ने अपनी-अपनी समस्या भी बताई।
डेसु मजदूर संघ यूनियन के माननीय कामरेड आदरणीय श्री किशन यादव जी -(अध्यक्ष), आदरणीय श्री सुभाष चन्द जी - (महामंत्री), आदरणीय श्री दीपेन्द्र कुमार तिवारी जी -(प्रधान), आउटसोर्स, श्री विजय कुमार जी, आदरणीय श्री अशोक कुमार, आउटसोर्स अध्यक्ष (बीवाईपीएल) दिनेश कुमार, चेयरमैन आउटसोर्स (बीवाईपीएल) ,सैन्तुल त्यागी संगठन मंत्री आउटसोर्स (बीवाईपीएल), वीर सिंह राणा प्रमोद वर्मा, अब्दुल रज़ाक़, प्रदीप कुमार, नसीर, ईमतीयज, पप्पू झा, शास्त्री यादव, बाबू लाल,गब्बर, युवराज, महेन्द्र पुजारी,दलवीर व अन्य साथी उपस्थित थे।

