Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / टूटी एशा देओल और भरत तख्तानी की शादी

टूटी एशा देओल और भरत तख्तानी की शादी

कपल ने एक बयान साझा किया और प्राइवेसी की मांग की

06 Feb 2024 06:54 PM 150 views

टूटी एशा देओल और  भरत तख्तानी की शादी

साल 2012 में कपल ने की थी धूमधाम से शादी
नई दिल्ली।   हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बड़ी बेटी एक्ट्रेस एशा देओल की पर्सनल लाइफ पिछले एक महीने से चर्चा का विषय बनी हुई है। बीते दिनों खबर थी कि एक्ट्रेस की 12 साल पुरानी शादी टूटने के कगार पर है।  वहीं अब मंगलवार को एक्ट्रेस और भरत तख्तानी के रिश्ते का अपडेट सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि दोनों ने आपसी सहमति के चलते अपनी शादी को खत्म कर दिया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एशा देओल और भरत तख्तानी ने अपनी 12 साल पुरानी शादी को हमेशा के लिए तोड़ दिया है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि दोनों ने इस बात की पुष्टि की है। कपल ने संयुक्त बयान जारी किया है।
दोनों ने अपने स्टेटमेंट में कहा है, “हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमारे जीवन में इस बदलाव के माध्यम से, हमारे बच्चों का सर्वोत्तम हित और कल्याण हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है और रहेगा। हम इस बात की सराहना करेंगे कि हमारी निजता का सम्मान किया गया है। 
एशा और भरत ने साल 2012 में शादी की थी। ये कपल दो बेटियों का पेरेंट्स भी है। एक्ट्रेस ने पहली बेटी को साल 2017 राध्या और दूसरी बेटी को साल 2019 में मियारा जन्म दिया था। 
एशा देओल के वर्कफ्रंट की बात करे तो पिछले कुछ समय से वह एक्टिंग की दुनिया से दूर रही।  हालांकि, इतने सालों बाद एशा ने ओटीटी के साथ वापसी की। अदाकारा फिल्म ’एक दुआ’ के लिए चर्चा बटोरी थी। इस फिल्म को 69वें नेशनल अवॉर्ड में नॉम फीचर कैटेगरी में स्पेशल मेंशन अवॉर्ड मिला था।