सोनिया शर्मा
नई दिल्ली । गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है। निर्वाचन आयोग आज दोपहर तीन बजे एक संवाददाता सम्मेलन करने वाला है। माना जा रहा है कि इस प्रेस कांफ्रेंस में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में दिसंबर तक चुनाव होने की संभावना है।उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में सितंबर के आखिर में चुनाव आयोग का दल हिमाचल प्रदेश और गुजरात के दौरे पर गया था, जहां दोनों राज्यों में चुनाव व्यवस्था की तैयारियों का आकलन किया। हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः 8 जनवरी 2023 और 23 फरवरी 2023 को समाप्त होगा और आयोग किसी सदन के पांच साल के कार्यकाल के समाप्त होने के छह महीने के भीतर कभी भी चुनाव करा सकता है। निर्वाचन आयोग चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने से पहले अक्सर राज्यों का दौरा करता है। इससे पहले भी उम्मीद जताई जा रही थी कि चुनाव आयोग दिवाली से पहले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है। ज्ञात हो कि हिमाचल प्रदेश में साल 2017 में नौ नवंबर को चुनाव हुए थे, जबकि गुजरात में नौ और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान कराया गया था। गुजरात चुनाव में भाजपा को जीत मिली थी।