मुंबई । एक बार फिर एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने लुक को लेकर ट्रोलिंग का शिकार बन गई हैं। कई लोग उनकी ड्रेस का मजाक उड़ा रहे हैं। उर्फी जावेद ने फैशन वीक में एक स्विम सूट पहना और उसके साथ ओपन गाउन को पेयर किया। वीडियो पर कई लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया है। एक ने लिखा है, उर्फी ने डायपर पहना है। एक ने लिखा है, कुछ तो पर्दा करो सामने वाले से। एक ने लिखा है, अरे कपड़ा किसने नोच लिया। एक ने लिखा है, बैटवुमन का देसी अवतार। एक ने लिखा है, इस कार्टून का कोई देखो। एक ने लिखा है, कहां से आते हैं यह लोग। वहीं, एक ने लिखा है, काश मैं तुझे गाली दे पाती। एक ने लिखा है, मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए। उर्फी जावेद फैशनिस्टा है। वह सोशल मीडिया पर अपनी फैशन सेंस के लिए जानी जाती है, लेकिन उनकी ऑकवर्ड फैशन शो के चलते उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता है। बता दें कि उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आ चुकी है। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। जहां बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने लैक्मे फैशन वीक में हिस्सा लिय़ा वहीं उर्फी जावेद भी फैशन वीक में नज़र आईं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।