Mon, Mar 24, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / गोलाबारी में 7 यूक्रेनियों की मौत

गोलाबारी में 7 यूक्रेनियों की मौत

एक 12 साल का बच्चा घायल हालत में मिला

15 Aug 2023 12:25 PM 2143 views

गोलाबारी में 7 यूक्रेनियों की मौत

कीव । यूक्रेन के खरसोन इलाके में  रूस की गोलाबारी से 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले में एक 23 दिन की बच्ची और एक परिवार के 4 लोगों शामिल हैं। यूक्रेन के गृह मंत्री ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी खरसोन में नाइपर नदी के किनारे बसे गांव शिरोका बाल्का में हुई। गोलीबारी के बाद एक 12 साल का बच्चा घायल हालत में मिला था, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। गृहमंत्री ने टेलीग्राम पोस्ट में लिखा- आतंकवादी (रूसी सैनिक) कभी भी लोगों को मारना नहीं बंद नहीं करेंगे। उन आतंकवादियों को पूरी ताकत लगाकर रोकने की जरूरत है। वे कुछ और नहीं समझते हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी इस हमले की निंदा की है।