Sun, Apr 28, 2024
image
बीबीसी की डॉक्युमेंट्री पर बैन हटेगा या जारी रहेगा /03 Feb 2023 11:37 AM/    1166 views

बीबीसी की विवादास्पद डॉक्युमेंट्री पर लगे बैन के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आज 2002 गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) की विवादास्पद डॉक्युमेंट्री पर लगे बैन के खिलाफ सुनवाई होगी। बीबीसी की डॉक्युमेंट्री इंडियाः द मोदी क्वेश्चन में गुजरात दंगों को लेकर कई दावे किए गए हैं, जिसको लेकर केंद्र ने इसको सोशल मीडिया और ऑनलाइन चैनलों पर बैन कर दिया। बैन के बाद से देशभर में विवाद की स्थिति पैदा हो गई। बैन के खिलाफ वरिष्ठ पत्रकार एन. राम, तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा और अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
 
बैन हटाने की मांग
सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका में याचिकाकर्ताओं ने कहा कि बीबीसी की डॉक्युमेंट्री में दिखाई गई सच्चाई से सरकार डर गई है। याचिका में कहा गया कि ये बैन द्वेषपूर्ण और मनमाना होने के साथ-साथ असंवैधानिक है। एक याचिका में तर्क दिया गया कि शीर्ष अदालत ने स्पष्ट रूप से निर्धारित किया है कि सरकार या उसकी नीतियों या यहां तक कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की आलोचना संप्रभुता का उल्लंघन करने के समान नहीं है।
 
कई यूनिवर्सिटी में की गई स्क्रीनिंग
बीबीसी की विवादास्पद डॉक्युमेंट्री को बैन के बावजूद कुछ छात्र संघों ने देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के परिसरों में इसकी स्क्रीनिंग की है। कई जगह इसके बाद हिंसा भी देखी गई और दिल्ली के अंबेडकर यूनिवर्सिटी में तो इसकी स्क्रीनिंग को रोकने के लिए बिजली भी काट दी गई।
 
पूर्ण प्रतिबंध को लेकर भी डाली गई है याचिका 
दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने बीबीसी की डॉक्युमेंट्री पर भारत में पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए शुक्रवार को फिर से उल्लेख करने को कहा। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील से शुक्रवार को मामले का उल्लेख करने को कहा।बता दें कि शीर्ष अदालत हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता और एक किसान बीरेंद्र कुमार सिंह की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें बीबीसी और उसके कर्मचारियों के खिलाफ जांच की भी मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि बीबीसी डॉक्युमेंट्री में भारत और प्रधानमंत्री मोदी के वैश्विक उदय के खिलाफ गहरी साजिश रची गई है।

  • Hello World! https://ibeor5.com?hs=600e8cc8bbac43eae9d420a24f55dba9&

    25cdw2

    07 Feb 2023 02:24 PM

Leave a Comment