Mon, Mar 24, 2025

Home/ खेल / अशरफ की अध्यक्षता में बनी पीसीबी प्रबंधन समिति

अशरफ की अध्यक्षता में बनी पीसीबी प्रबंधन समिति

पीसीबी अध्यक्ष पद का चुनाव अब 26 जून को स्थगित

07 Jul 2023 12:08 PM 641 views

अशरफ की अध्यक्षता में बनी पीसीबी प्रबंधन समिति

इस्लामाबाद । जाका अशरफ की अध्यक्षता में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की नई प्रबंधन समिति बनायी गयी है। क्रिकेट का कामकाज देखने अगले चार महीने के लिए इस 10 सदस्यीय नई पीसीबी प्रबंधन समिति का गठन किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद पर अशरफ का बैठना तय था पर पीसीबी ने देश भर की कई अदालतों में चुनौती मिलने के बाद अध्यक्ष पद का चुनाव ही स्थगित कर दिया। इसके बाद सरकार ने पीसीबी चुनाव आयुक्त अहमद शहजाद फारूक राणा को हटाकर सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद इकबाल खाकवानी को उनकी जगह नियुक्त किया। पीसीबी अध्यक्ष पद का चुनाव अब 26 जून को स्थगित कर दिया गया था जब बलूचिस्तान हाई कोर्ट ने पीसीबी प्रबंधन समिति के पूर्व सदस्य गुल मुहम्मद काकर की याचिका स्वीकार करके सुनवाई की तारीख 17 जुलाई तय की।  पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने चुनावी दौड़ से बाहर होने से पहले दस सदस्यीय संचालक बोर्ड का गठन किया था जिसमें प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ द्वारा सीधे नामित दो सदस्य भी थे।