नई दिल्ली। हरतालिका तीज व्रत रखा जाएगा। यह तीज भी मुख्यतः माता पार्वती को समर्पित है। इस दिन महादेव और माता पार्वती की विशेष रूप से पूजा की जाती है। हरतालिका तीज के कुछ आसान उपाय आपके दांपत्य जीवन को खुशियों से भर सकते हैं। अगर पति-पत्नी के बीच दूरियां आ रही हैं, तो हरितालिका तीज के दिन अपने सामर्थय के अनुसार, निर्जला या जल पीकर व्रत रखें। भगवान शिव मंदिर के मंदिर में शिवजी के सामने घी का चौमुखी दीपक जलाएं। साथ ही माता पार्वती को सिन्दूर और लाल चूड़ियां अर्पित करें। इसके साथ ही “नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें। इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। यदि किसी जातक के विवाह में देरी हो रही है तो किसी पवित्र नदी या तालाब की मिट्टी लेकर शिवलिंग बनाएं। इसके बाद उस शिवलिंग की पूजा करके उस पर 21 बेलपत्र चढ़ाएं। इसके बाद शिवलिंग की 11 या 21 परिक्रमा करें। अब इस शिवलिंग को बेल के पेड़ के नीचे रख दें। इसके बाद कात्यायनी महामाये महायोगिनी धीश्वरी नन्दगोपसुतं देवि पतिं में कुरु ते नमरू मंत्र का जाप करें।
अगर आप मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहते हैं तो इसके लिए हरतालिका तीज पर कुवांरी कन्याएं ये उपाय कर सकती हैं। हरतालिका तीज पर शाम के समय शिव-पार्वती जी के मंदिर में जाकर घी के 11 दीपक जलाएं। इस उपाय को करने से मनचाहे वर की प्राप्ति होती है।