Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगी भारतीय हॉकी टीमें

चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगी भारतीय हॉकी टीमें

यह टूर्नामेंट स्पेनिश हॉकी महासंघ की सौवीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रहा है

25 Jul 2023 12:05 PM 834 views

चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगी भारतीय हॉकी टीमें

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । भारतीय महिला और पुरूष हॉकी टीमें स्पेन के टेरासा में आज से शुरू हो रहे चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेगी। यह टूर्नामेंट स्पेनिश हॉकी महासंघ की सौवीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय पुरूष टीम का मुकाबला इंग्लैंड, नीदरलैंड और मेजबान स्पेन से होगा जबकि महिला टीम इंग्लैंड और स्पेन से खेलेगी। पुरूष टीम को इस टूर्नामेंट से तीन से 12 अगस्त तक चेन्नई में होने वाली हीरो एशियाई चौम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी का भी अवसर मिलेगा। उसके बाद चीन के हांगझोउ में एशियाई खेल होंगे। वहीं भारतीय पुरूष टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘स्पेन में होने वाले इस टूर्नामेंट से हमें कठिन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अपनी तैयारियों को आंकने का अवसर मिलेगा। इससे हमें पता चलेगा कि किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है जिससे एशियाई चौम्पियंस ट्रॉफी और एशियाई खेलों की तैयारी बेहतर होगी। वहीं दूसरी ओर महिला टीम की कप्तान सविता ने कहा, ‘स्पेन दौरे से हमें एशियाई खेलों की तैयारी में भी सहायता मिलेगी। वहां टीम का ध्यान अपनी रणनीति पर अमल करने और टीम भावना के साथ अच्छे प्रदर्शन पर रहेगा। इससे हमें अपने कौशल को बेहतर बनाने का अवसर मिलेगा।