Sat, Apr 27, 2024
image
हिट होगी या फ्लॉप ? /24 Jan 2024 06:52 PM/    45 views

फाइटर की एडंवास बुकिगं शुरू

नई दिल्ली। फाइटर थिएटर्स में लैंड करने के लिए टारगेट फिक्स कर चुकी है। बस कुछ घंटों में फिल्म सिनेमाघरों में उतर जाएगी। इससे पहले फाइटर अपने एडवांस बुकिंग बिजनेस के कारण चर्चा में बनी हुई है, जो फिल्म की अच्छी शुरुआत की तरफ इशारा कर रही है। फाइटर भारी भरकम बजट में बनी एक एरियल एक्शन फिल्म है। देश भक्ति की कहानी लिए फिल्म गणतंत्र दिवस को खास बनाने वाली है। अब देखना ये है कि क्या फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं।
 
फाइटर की धुआंधार बिक्री
फाइटर की एडवांस बुकिंग बीते शनिवार को शुरू हुई थी। वहीं, अब 4 दिनों में फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए करोड़ों का बिजनेस कर लिया। एक रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में फाइटर अब तक एक लाख के ऊपर बेच चुकी है।
फाइटर की ओपनिंग डे के लिए 19.9 लाख (190316) टिकट बिक चुके हैं। इसके साथ ही फिल्म ने लगभग 5.9 करोड़ (58979277) का बिजनेस भी कर लिया है। फाइटर का ये बिजनेस फिल्म की धमाकेदार शुरुआत की ओर इशारा कर रहा है। फिल्म के पास अभी कुछ और घंटे बाकी है यानी रिलीज के पहले फाइटर का बिजनेस और बढ़ेगा। फाइटर का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इससे पहले उन्होंने पठान और वॉर का निर्देशन किया था। वहीं, फाइटर का प्रोडक्शन वायकॉम 18 स्टूडियोज के बैनर तले किया गया है। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर, आकर्ष अलग और संजीदा शेख अहम किरदारों में शामिल हैं। फाइटर गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। फाइटर का डायरेक्शन पठान बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जो ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी। वहीं, प्रोडक्शन वायकॉम 18 स्टूडियोज के बैनर तले किया गया है। 

Leave a Comment