कैनबरा । ऑस्ट्रेलियाई घरेलू बिग बैश लीग (बीबीएल) का 12 वां सत्र इस साल 13 दिसंबर से शुरु हो रहा है। बीबीएल के 12वें सीजन में कुल 56 मुकाबले खेले जाएंगे। सत्र के पहले मुकाबले में सिडनी थंडर की टीम मेलबर्न स्टार्स से खेलेगी। इन दोनों के बीच यह मुकाबला मानुका ओवल में खेला जाएगा। बीबीएल के 10वें सीजन में सिडनी सिक्सर्स ने पर्थ स्कार्चर्स को हराकर खिताब जीता था। वहीं 11वें सीजन में पर्थ स्कार्चर्स ने सिक्सर्स की टीम को पराजित कर खिताब पर कब्जा किया था। इस टी20 लीग में पहली बार खिलाड़ियों के लिए ड्राफ्ट का सिस्टम बनाया गया है। इसमें अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड , दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी सहित कई दिग्गजों को प्रवेश मिला है। ये सभी खिलाड़ी दुनियाभर की टी20 लीग में खेलते हैं। अब तक 100 से अधिक विदेशी खिलाड़ियों को ड्राफ्ट में शामिल किया गया है। बीते साल की तरह इस सत्र में भी कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं। इन टीमों में एडिलेड स्ट्राइकर्स, मेलबर्न स्टार्स, सिडनी थंडर, ब्रिस्बेन हीट, होबार्ट हरिकेंस, मेलबर्न रेनेगेड्स, पर्थ स्कार्चर्स और सिडनी सिक्सर्स का नाम शामिल है। लीग के ग्रुप स्तर के मुकाबले 13 दिसंबर 2022 से 25 जनवरी 2023 के बीच खेले जाएंगे। वहीं इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला 27 जनवरी खेला जाएगा। इसके अलावा क्वालीफायर और नॉकआउट मुकाबले 28 और 29 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे। चौलेंजर मैच दो फरवरी एवं फाइनल मुकाबला चार फरवरी को खेला जाएगा। बड़े विदेशी खिलाड़ी इस प्रकार हैं रू राशिद खान, कायरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, डेविड वीसे, कॉलिन मुनरो, फाफ डुप्लेसी, रिली रासो, एविन लुईस, रहमातुल्लाह गुरबज, जरातुल्लाह जाजाई और अन्य।