Sat, Apr 27, 2024
image
इसे इस साल ही किया जा सकता है लॉन्च /02 Mar 2023 02:22 PM/    971 views

टोयोटा भारत में पेश करेगी 7 सीटर एसयूवी

पवन शर्मा
नई दिल्ली । भारत में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर एक 7 सीटर एसयूवी उतारने जा रही है। बताया जा रहा है कि इसे इस साल ही लॉन्च किया जा सकता है। यह एसयूवी टोयोटा कोरोला का 7 सीटर वर्जन होगा। टोयोटा फिलहाल कोरोला को ग्लोबल मार्केट में बेच रही है। इंटरनेशनल मार्केट में यह अपने छोटे वर्जन में ही बिक रही है। अभी इसका व्हीलबेस 2.64 मीटर और 5 पैसेंजर की सीटिंग कैपेसिटी है। भारत में लॉन्च होने वाली कोरोला इस साइज से काफी बड़ी होगी। 
इसमें पैसेंजर के लिए थर्ड-रो में बैठने के लिए सीट मिलेगी, जिससे सिटिंग कैपेसिटी 7 सीटर हो जाएगी। इसके अलावा भी एसयूवी में कई तरह के बदलाव किए जाएंगे। इसकी लंबाई और चौड़ाई को भी थोड़ा बढ़ाया जाएगा। इस प्रकार यह ब्रांड के घरेलू पोर्टफोलियो में अर्बन क्रूजर हाइराइडर के ऊपर का मॉडल होगा। इसे इनोवा हाइक्रॉस के प्लेटफार्म पर बनाया जा सकता है।रिपोर्टों से पता चलता है कि कोरोला के बड़े मॉडल को रेगुलर कोरोला से अलग बनाने के लिए सामने की तरह एक बड़ा ग्रिल का इस्तेमाल किया जाएगा, जो इसकी फ्रंट अपील को बढ़ाने में मदद मिलेगा। 
यह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 1.8-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, लेकिन भारत में कोरोला के नए मॉडल को 2.0-लीटर एनए पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है। ऐसा ही इंजन इनोवा हाइक्रॉस में मिलता है। दमदार हाइब्रिड एटकिन्सन साइकिल टीएनजीए पेट्रोल इंजन इस सेगमेंट में टोयोटा के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। इस सेगमेंट फिलहाल कोई भी कंपनी हाइब्रिड इंजन के साथ मॉडल पेश नहीं कर रही है। दूसरी तरफ, जापानी ऑटो प्रमुख टोयोटा मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की तरह एक नई  कॉम्पैक्ट कूप एसयूवी लॉन्च भी कर सकती है। भारत में इसे साल के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। 
इसके अलावा टोयोटा जल्द ही भारत में 2023 इनोवा क्रिस्टा लॉन्च करेगी और डीलरशिप पर इसकी बुकिंग पहले से ही ली जा चुकी है। नई कोरोला भारतीय बाजार में लॉन्च होने पर महिंद्रा एक्सूयवी 700, हयूदै अल्काझार, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस को कड़ी टक्कर देगी। इतना ही नहीं नई कोरोला जीप मेरीडियन, हयूदै टुकसन और वीडब्ल्यू टाइगुन से भी मुकाबला करेगी। 

Leave a Comment