Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / रेलवे का क्लर्क कर रहा था आतंकियों की मदद

रेलवे का क्लर्क कर रहा था आतंकियों की मदद

पहले हिंदू था, बाद में अपना लिया था इस्लाम धर्म

25 Dec 2023 02:50 PM 130 views

रेलवे का क्लर्क कर रहा था आतंकियों की मदद

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली । नॉर्दन रेलवे में तैनात एक क्लर्क मोटी रकम निकालकर आतंकियों की मदद करता था। बीते दिनों पकड़े गए तीन आतंकवादियों ने रेलवे क्लर्क के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं।  प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी क्लर्क नॉर्थन रेलवे में कार्यरत है और नोएडा का रहने वाला है। वो पहले हिंदू था, लेकिन बाद में उसने इस्लाम धर्म अपना लिया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को आतंकियों ने बताया है कि  नॉर्दन रेलवे में तैनात क्लर्क अपने दफ्तर में फर्जी मेडिकल बिल लगाता था और उन बिल के पैसों के जरिए आतंकियों की आर्थिक मदद करता था। पुलिस का कहना है कि क्लर्क के बारे में पुख्ता जानकारी मिली है। उससे आगे की पूछताछ की जाएगी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शाहनवाज समेत आईएसआईएस के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इन पर एनआईए ने पांच लाख का इनाम घोषित किया था। सेंट्रल एजेंसियां लगातार इनकी तलाश कर रही थीं। तीनों आतंकियों से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसके बाद आतंकियों ने क्लर्क के द्वारा फंडिंग करने की बात स्वीकार की है। 
जांच एजेंसी का कहना था कि शुरुआती जांच में पता चला है कि नॉर्थन रेलवे में क्लर्क के पद पर तैनात आरोपी अपने दफ्तर में फर्जी मेडिकल बिल जमा करता और रुपये निकलता था। फिर उन पैसों को आतंकियों की मदद के लिए फंडिंग करता था। इस मामले में रेलवे विभाग ने भी दिल्ली पुलिस के संसद भवन मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। रेलवे ने फर्जी मेडिकल बिल से पैसा निकालने की संबंध में शिकायत में की थी। स्थानीय पुलिस मामले में जांच कर रही है। अब आतंकियों से पूछताछ में खुलासा होने के बाद जांच एजेंसी भी एक्टिव मोड में आ गई है।