नई दिल्ली। शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ’तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन ही अपना दम दिखाने लगी है। वीकेंड पर अच्छा बिजनेस करने के बाद मंडे टेस्ट में फिल्म थोड़ा लड़खड़ा गई थी, लेकिन मंगलवार को ’तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने अपना बिजनेस संभाल लिया। बॉक्स ऑफिस पर ’तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ पूरी तरह बैलेंस बनाकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है। रिलीज के पांच दिनों फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है।