Sat, Apr 26, 2025

Home/ भक्ति / भगवान विष्णु को समर्पित मानी गई है एकादशी तिथि

भगवान विष्णु को समर्पित मानी गई है एकादशी तिथि

पौष माह के कृष्ण पक्ष में मनाई जाती है सफला एकादशी

04 Jan 2024 01:39 PM 149 views

भगवान विष्णु को समर्पित मानी गई है एकादशी तिथि

साल 2024 में दो बार मनाई जाएगी सफला एकादशी
नई दिल्ली। पौष माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है। साल 2024 में दो बार सफला एकादशी मनाई जाएगी। एक बाल साल की शुरुआत यानी जनवरी में और दूसरी सफला एकादशी साल के आखिर यानी दिसंबर में मनाई जाएगी। ऐसे आइए जानते हैं इसका कारण और एकादशी का शुभ मुहूर्त।
 
सफला एकादशी शुभ मुहूर्त
पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 07 जनवरी 2024 को प्रातरू 12 बजकर 41 मिनट शुरू हो रही है और इसका समापन 08 जनवरी 2024 को प्रातरू 12 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार सफला एकादशी का व्रत 07 जनवरी, रविवार के दिन मनाई जाएगी।
 
यह है कारण
अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, एक दिन में 24 घंटे होते हैं और साल में 365 दिन होते हैं। वहीं, अगर हिंदू कैलेंडर की बात की जाए तो यह घ्तिथियों के आधार पर चलता है, जिसके अनुसार सभी हिंदू व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं। हिंदू कैलेंडर की तिथियां 24 घंटे से ज्यादा या कम समय की भी हो सकती हैं। साल 2023 में मलमास पड़ने के चलते एक महीने का अतिरिक्त समय बढ़ गया था, जिस कारण सफला एकादशी 2024 के जनवरी माह में मनाई जा रही है। साथ ही साल 2024 की दूसरी पौष कृष्ण एकादशी तिथि 26 दिसंबर को भी मनाई जाएगी।
 
सफला एकादशी का महत्व
पौष माह में आने वाली सफला एकादशी विशेष महत्व रखती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सफला एकादशी पर पूरे विधि-विधान के साथ भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति को सभी शुभ कार्यों में सफलता मिलती है। साथ ही एकादशी का व्रत करने से साधक को प्रभु श्री हरि की कृपा प्राप्त होती है और जीवन के सभी दुखों से छुटकारा मिलता है।