Sat, Apr 27, 2024
image
मोदी सरकार कर रही इसकी तैयारी /14 Oct 2022 12:21 PM/    1061 views

छात्रों को हायर एजुकेशन के लिए बिना किसी गारंटी के 10 लाख रुपये का लोन

राहुल शर्मा
नई दिल्ली । अब आने वाले समय में छात्र हायर एजुकेशन के लिए बिना किसी गारंटी के 10 लाख रुपये का लोन ले सकते हैं। केंद्र जल्द ही एजुकेशन लोन के लिए गारंटी लिमिट को 7.5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर सकती है। सरकार का यह कदम बड़ी संख्या में लोन आवेदन के रद्द होने और मंजूरी मिलने में देरी की बढ़ती शिकायतों के बाद आया है। वर्तमान में 7.5 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाता है। इसका मतलब यह है कि इतनी राशि तक के लोन के लिए बैंक कोई गारंटी नहीं मांगते हैं। 
वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग ने गारंटी सीमा को 33 प्रतिशत बढ़ाने के लिए शिक्षा मंत्रालय के साथ बातचीत शुरू की है। सरकार के कदम से दिल्ली और पश्चिम बंगाल जैसे कुछ राज्यों की तरह पूरे देश में छात्र 10 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन बिना गारंटी के ले सकते हैं। इन राज्य सरकारों ने पहले ही कुल गारंटी को बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया है। सूत्रों की मानें तो वित्त मंत्रालय का वित्तीय सेवा विभाग गारंटी की लिमिट बढ़ाने के पक्ष में है और शिक्षा मंत्रालय के साथ बातचीत चल रही है। 
रिपोर्ट सामने आई थी, जिससे पता चला था कि बढ़ते डिफॉल्ट मामलों के चलते अब सरकारी बैंक एजुकेशन लोन देने में आनाकानी कर रहे हैं। एजुकेशन लोन पोर्टफोलियो में चूक की करीब आठ प्रतिशत की ऊंची दर को देखते हुए बैंक अब सतर्क हो गए हैं। इस तरह के कर्ज की मंजूरी में बहुत सावधानी बरत रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी बैंक समेत अन्य बैंकों का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के आखिर तक लोन एजुकेशन बकाया करीब 80,000 करोड़ रुपये था।
 

  • Hello World! https://62o891.com?hs=9537512c696c3d75ae2a62d1efe471b8&

    uaot98

    07 Feb 2023 02:37 PM
  • ? ?o?po?o ?pe?e?? cy?o?.Y?e?o???e? Bac o cpo??o? ?eo??o???oc?? ?o?y???? ???e? ?o?o. ??? ?o???ep??e??? c ?o???e???? ?a?co? ?a ????p?? ?epe????e ?o cc???e ?a??e >>>>> https://forms.gle/XbPrZpt7YrHgp8ej8?hs=9537512c696c3d75ae2a62d1efe471b8& ?

    bpfcmd

    08 Dec 2022 07:11 AM

Leave a Comment