हैदराबाद । चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में हार पर निराशा जतायी है। फ्लेमिंग ने इस मैच में कमजोर गेंदबाजी करने वाले युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी का बचाव करते हुए कहा कि आज उसका दिन नहीं था। उन्होंने कहा कि टीम नई प्रतिभाओं को अवसर देना जारी रखेगी। सीएसके को सनराइजर्स से एक रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इस सत्र में पहली बार खेल रहे मुकेश को ‘इंपैक्ट सब्सीट्यूट के रूप में उतारा गया पर उन्होंने एक ही ओवर में 27 रन दे दिये। यह आईपीएल के इस सत्र में दूसरा सबसे अधिक महंगा ओवर रहा। फ्लेमिंग ने कहा, ‘आज हमें मुकेश चौधरी को उतारने का मौका मिला। कुछ समय पहले उसने अच्छा प्रदर्शन किया था पर आज वह सफल नहीं रहा। ऐसा आईपीएल में होता रहता है। उन्होंने कहा, ‘यह खिलाड़ियों के प्रबंधन से जुड़ा है और जब आप अपनी मारक क्षमता में अपनरे को कमजोर पाते हैं तो फिर यह नए नायकों की तलाश होती है पर आज ऐसा नहीं हुआ हम जिन खिलाड़ियों को अवसर दे रहे हैं उन पर हमें भरोसा है क्योंकि वह अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं।