Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / फिर भूकंप के झटको से कांपी मेक्सिको सिटी

फिर भूकंप के झटको से कांपी मेक्सिको सिटी

’रेगिस्तान सुनामी’ डेथ वैली से टकराई, 7.5 की रही तीव्रता

23 Sep 2022 05:35 AM 913 views

फिर भूकंप के झटको से कांपी मेक्सिको सिटी

मैक्सिको । मेक्सिको की राजधानी में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। सोमवार और बुधवार को भूकंप के लगातार झटकों से राजधानी दहल गई। सोमवार के बाद गुरुवार की देर रात्रि को 1.19 मिनट पर फिर जोरदार झटके महसूस किए गए है, जिसकी तीव्रता रिक्टिर स्केल पर 6.8 मापी गई। इस भूकंप से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और दो लोगों की मौत भी हो गई। पश्चिमी व मध्य मेक्सिको में तीन दिन पहले आए 7.6 तीव्रता के भूकंप में भी दो लोगों की जान चली गई थी। इस बीच देखा जाए तो इस सप्ताह मेक्सिको में आए एक शक्तिशाली भूकंप को डेथ वैली के बीच में ‘रेगिस्तानी सूनामी’ के रूप में महसूस किया गया है। सोमवार को आए भूकंप के 22 मिनट बाद यह पूरा वाकया एक वीडियो में कैद हो गया। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि डेविल्स होल के चारों ओर चार फ़ुट (1.2 मीटर) तक की लहरें फिसल गईं। बता दें कि सोमवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में पश्चिमी मेक्सिको में दो लोगों की मौत हो गई, कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। मेक्सिको सिटी में 400 किलोमीटर से अधिक दूर तक इसकी दहशत देखी गई है। वहीं, एक बार फिर गुरुवार को एक और भूकंप ने लोगों को और दहशत में ला दिया है। इस भूकंप की वजह से भी दो और लोगों की मौत हो गई। मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज़ ओब्रादोर ने ट्वीट कर बताया कि यह सोमवार को आए भूकंप के बाद के झटके थे, जो कोलिमा, जलिस्को और ग्युरेरो राज्यों में भी महसूस किए गए। मेक्सिको सिटी की मेयर क्लाउडिया शिनबाम ने ट्विटर पर बताया कि एक महिला की अपने घर पर सीढ़ियों से उतरते समय गिरने से मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ गया।