नई दिल्ली। बेन स्टोक्स और इंग्लैंड टीम का साल 2012 के बाद भारत की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा सपना चकनाचूर हो गया है। रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज को अपनी मुट्ठी में कर लिया है। रोहित की सेना ने पहला टेस्ट गंवाने के बाद सीरीज में जोरदार कमबैक करते हुए लगातार तीन मैचों में जीत का स्वाद चखा। सीरीज को अपने नाम करने के साथ-साथ भारतीय टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम कर लिया है।
भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया है। टीम इंडिया ने रांची टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत का स्वाद चखा। इंग्लैंड से मिले 192 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल किया। टीम की ओर से शुभमन गिल ने 52 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि ध्रुव जुरैल भी 39 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
भारत की धरती पर चौथी पारी में 150 प्लस के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 11 साल बाद जीत दर्ज की है। साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में आखिरी बार भारतीय टीम ने 150 से ज्यादा के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था।
बेन स्टोक्स को अपनी कप्तानी में पहली बार टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी है। इसके साथ ही बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकुलम की जोड़ी को पहली बार लगातार तीन टेस्ट मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। स्टोक्स, रूट और एंडरसन ने इंग्लैंड को भारत में मिली 10वीं हार का हिस्सा बने हैं, जो संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है। इस तिकड़ी के साथ यह शर्मनाक रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम भी दर्ज है।