राहुल शर्मा
नई दिल्ली । महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने कहा है कि वह इस साल के अंत में विश्व टूर फाइनल्स से वापसी करेंगी। सिंधु अगस्त में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान बाएं पैर में स्ट्रेस फ्रेक्चर के बाद से ही खेल से दूर हैं। इस ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी ने कहा कि ब्रेक लेने दौरान मुझे लगता है कि यही उबरने का सही समय था, क्योंकि अगला साल काफी व्यस्त होने वाला है और लगातार टूर्नामेंट होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘नकारात्मक पक्ष यह है कि चोट के कारण मुझे ब्रेक लेना पड़ा। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि आपको अपने शरीर का ध्यान रखना होगा और सुनश्चित करना होगा कि आप पूरी तरह फिट और ठीक रहें। आपको खेल के स्तर से निपटने के लिए खुद को फिट बनाए रखना होगा। सिंधु ने कहा, ‘‘जल्दी उबरना महत्वपूर्ण होता है। मैं बेहतर हो रही हूं और उम्मीद करती हूं कि दिसंबर में खेलना शुरू कर दूंगी। सिंधु अब इस महीने डेनमार्क और फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं हो पाएंगी जो बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 प्रतियोगिता है। वहीं विश्व टूर फाइनल्स का आयोजन 14 से 18 दिसंबर तक चीन के ग्वांग्झू में किया जाएगा। सिंधु ने कहा कि मैं डेनमार्क और पेरिस में नहीं खेल रही हूं। लेकिन उम्मीद करती हूं कि वहां खेल पाऊंगी।