Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / फर्जी हॉलमार्क मामले में मुंबई समेत 5 जिलों में बड़ी कार्रवाई

फर्जी हॉलमार्क मामले में मुंबई समेत 5 जिलों में बड़ी कार्रवाई

छापेमारी में डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के 2.75 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए

23 Jan 2023 12:12 PM 689 views

फर्जी हॉलमार्क मामले में मुंबई समेत 5 जिलों में बड़ी कार्रवाई

 सोनिया शर्मा
मुंबई । अगर आप शादी के लिए सोना खरीदने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। जांचें कि आप जिस गोल्ड बुलियन से खरीदते हैं उसमें हॉलमार्क है या नहीं। इसकी वजह यह है कि डेढ़ करोड़ से अधिक कीमत के नकली हॉलमार्क वाले सोने के आभूषण जब्त किए गए हैं। भारतीय मानक ब्यूरो ने मुंबई ठाणे पुणे तथा नागपुर जिले में कुछ जगहों पर छापेमारी कर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. मिली जानकारी के मुताबिक ये छापेमारी एक साथ की गई. सोने के आभूषणों की नकली हॉलमार्किंग का कारोबार करने वाली दो छोटी फर्मों पर मुंबई के झवेरी बाजार इलाके में छापा मारा गया। मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में कुल 6 जगहों पर यह कार्रवाई की गई. इस छापेमारी में डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के 2.75 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए हैं. आपको बता दें कि नकली हॉल मार्किंग को रोकने के लिए मानक ब्यूरो द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की मात्रा को कम करने और ऐसे फर्जी हॉलमार्किंग रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए की गई है। सोना खरीदते समय ग्राहकों को शुद्ध सोना मिले इसके लिए हॉलमार्क का तरीका अपनाया गया। लेकिन  यह बात सामने आई है कि इस हॉलमार्क के नाम पर सोना खरीदने वाले उपभोक्ताओं के साथ ठगी की जा रही है। भारतीय मानक ब्यूरो ने मुंबई ठाणे पुणे और नागपुर के प्रमुख शहरों सहित महाराष्ट्र के 6 स्थानों पर एक साथ छापे मारे। बीआईएस जैसे उचित परीक्षण और गुणवत्ता जांच के बिना सोने के आभूषणों पर नकली हॉलमार्क लगाकर उपभोक्ताओं को धोखा देने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 16 जून 2021 से सोने के आभूषणों और सोने की कलाकृतियों पर बीआईएस हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी गई है।