Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने फिर विवादित बयान दिया

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने फिर विवादित बयान दिया

मैं भारत के प्रधानमंत्री मोदी उनकी पार्टी भाजपा और संघ से नहीं डरता

19 Dec 2022 11:52 AM 1434 views

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने फिर विवादित बयान दिया

 
न्यूयॉर्क  । पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी पार्टी भाजपा और संघ से नहीं डरता। बिलावल ने यह भी कहा कि उन्होंने दो दिन पहले जो कहा था वो इतिहास के हिसाब से था और इतिहास को मिटाना काफी मुश्किल होता है। बता दें कि दो दिन पहले गुरुवार को बिलावल भुट्टो ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा था कि ओसामा बिन लादेन तो मर गया लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिलावल के खिलाफ शनिवार को देशभर में विरोध-प्रदर्शन किया था। उन्होंने पाकिस्तानी दूतावास के बाहर भी प्रदर्शन किया था।
प्रदर्शन का मकसद पाकिस्तान को डराना रविवार को बिलावल न्यूयॉर्क में पाकिस्तानी मीडिया से बात कर रहे थे। मीडिया ने भारत में उनके खिलाफ जारी प्रदर्शनों के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब बेहद बचकाना दिया। उन्होंने कहा कि इन विरोध-प्रदर्शनों का मकसद पाकिस्तान को डराना है लेकिन यह काम नहीं करेगा। पीएम मोदी को कसाई कहने वाले बयान पर दी सफाई बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी को कसाई कहने वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा- उनका मकसद भारत में मुसलमानों के लिए जारी भेदभाव और नफरत के खिलाफ आवाज उठाना था। ऐसे में बेहतर होगा कि उनके खिलाफ प्रदर्शन करने के बजाय नफरत और भेदभाव के विरोध में आवाज उठाएं।