मियामी । स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी 21 जुलाई को मेक्सिको के क्रूज अजुल के खिलाफ लीग कप मैच में इंटर मियामी की ओर से डेब्यू कर सकते हैं। मेसी ने कुछ समय पहले ही फ्रांस के पैरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) क्लब को छोड़ा है। अमेरिकी मेजर लीग क्लब के सह-मालिक जॉर्ज मास के अनुसार मेसी ने आठ मई को पीएसजी छोड़ने के बाद इंटर मियामी से जुड़ने की बात कही थी। अर्जेंटीना को तीसरी बार फीफा विश्व कप जिताने मेसी का पहला मैच फोर्ट लॉडरडेल के डीआरवी पीएनके स्टेडियम में खेला जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, मेसी ने इंटर मियामी के साथ ढाई साल का अनुबंध किया है। वह कथित तौर पर एक वर्ष में पांच से छह करोड़ अमेरिकी डॉलर कमायेंगे। जॉर्ज ने कहा कि मेसी के आने अमेरिका में फुटबॉल को विकास तेजी से होगा। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम जब भी अमेरिका में खेल के बारे में बात करेंगे तो मेसी के पहले और बाद का दौर अलग-अलग होगा। इससे अमेरिकी लीग तेजी से आगे जाएंगी।